jamshedpur firing second incident – जमशेदपुर में फिर से दोबारा फायरिंग, टिनप्लेट चौक पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, खोखे उठाने पहुंची पुलिस, देखें-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधियों ने सोमवार को दहशत फैला दी. अपराधियों ने जहां जमशेदपुर कोर्ट के तीन नंबर गेट के पास फायरिंग कर दी, वहीं, अपराधियों ने जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट चौक पर भी दोपहर में करीब ढाई बजे फायरिंग कर दी है. पुलिस ने वहां से खोखा को बरामद किया गया है. बताया जाता है कि टिनप्लेट चौक के पास अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग करने के बाद टेल्को की ओर भाग निकले. (नीचे भी पढ़ें)

वैसे यह संभावना जतायी जा रही है कि जमशेदपुर कोर्ट में जिन अपराधियों ने फायरिंग की है, उसी ने टिनप्लेट चौक पर भी फायरिंग की है. फायरिंग की घटना के बाद दहशत फैल गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जहां से तीन खोखा को बरामद किया है. पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. पुलिस की टीम वहां खोखा बंटोरकर आसपास के सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की जा रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!