

जमशेदपुर : जमशेदपुर के पांच बच्चों ने उत्तराखंड की चर्चित केदारकांठा की चोटी फतह कर शहर का नाम रौशन किया है. शहर से गई ट्रैकिंग टीम के साथ इन बच्चों ने 1 से 5 मार्च तक चले इस अभियान में अदम्य साहस और कौशल का परिचय दिया और 12500 फीट ऊंची चोटी पर परचम लहरा दिया. इन बच्चों की टीम में याशिका अग्रवाल, नव्या बुधिया, जयवर्धन अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल और नित्या बुधिया शामिल थे. इस चढ़ाई में उनके हौसले का कड़ा इम्तहान था. तड़के 3 बजे उठकर क्रैम्पन्स और हेड टॉर्च से लैस होकर बर्फ के पहाड़ों को पार करना बहुत कड़ी परीक्षा लेनेवाला था. शून्य से भी नीचे के हड्डियां कंपा देनेवाली ठंड में आगे बढऩे के लिए दुस्साहस की हद तक का हौसला चाहिए और वो बच्चों ने दिखाया. टीम में कुल पांच बच्चे शामिल थे और इस ट्रेकिंग अभियान ने उन्हें कम उम्र में ही बहुत कुछ सिखा दिया है. इतना कि वे आगे और ऐसे नामुमकिन की हद तक मुश्किल अभियानों में शिरकत करने की ललक दिखा रहे हैं.
