जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर चार में भारतीय तरुण संघ द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए गुरुवार की सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. वहीं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का जलयात्रा-कलशयात्रा 19 दिसंबर को प्रात: 6 बजे से प्रारंभ होगा. 20 दिसंबर (मंगलवार) को अर्णीमंथन हवन, 21 दिसंबर (बुधवार) को वेदीपूजन एंव हवन और पूर्णाहुति भंडारा 26 दिसंबर (सोमवार) हो होगा. कथा एवं प्रवचन 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक संध्या 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में कथावाचक के लिए बनारस से पंडित सुनील पांडेय शास्त्री को आमंत्रणित किया गया है. ध्वजारोहण कार्यक्रम में दीपू सिंह, मनीष पांडे, गोपाल जायसवाल, रबिंदर राय, भीम सिंह, केपी सिंह, सुधांशु ओझा, अमरेंद्र मलिक, राजू भगत, संदीप साहू, महादेव बसक टीडी, गांगुली, सूरज कुमार, साहेबा शाह, केशव सिंह, माधव सिंह, रमेश राय, बाबू लाल, भोला भगत, बिनोद, रंजीत दास, देव प्रिया, रस्तोगी जीतू वर्मा, सुरेश पटनायक समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.