जमशेदपुर : जमशेदपुर के मिठाई दुकानों में फूड इंस्पेक्टर दीपश्री के नेतृत्व में एक दल ने छापामारी की है. दुर्गा पूजा, दिवाली समेत तमाम पूजा के त्योहार को देखते हुए छापामारी की गयी, जिसके तहत कई स्थानों पर छापामारी की गयी. इस दौरान सबसे पहले फूड इंस्पेक्टर ने साकची स्थित गिरीश स्वीट्स में छापामारी की. इसके अलावा भालुबासा स्थित पूजा स्वीट्स के नेहरु कॉलोनी स्थित किचेन में भी छापामारी की गयी. (नीचे देखे वीडियो और पूरी खबर)
इस दौरान यह पाया गया कि छेना के रसगुल्ला में मैदा पाया गया. इसके अलावा कई जगहों पर मिठाई में मिलावट पाया गया है. साकची समेत तमाम स्थानों पर ऑनस्पॉट जांच की जा रही है. सैंपल लेकर लैब गाड़ी में ही है और वहीं पर सीधे रिपोर्ट आ जा रही है. यह जांच अभी त्योहारी मौसम में चलता है. गिरीश मिष्ठान में भी बड़े पैमाने पर मिलावट की बातें सामने आयी है. (नीचे पूरी खबर पढ़ें)

खराब रंग का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा छप्पन भोग समेत कई दुकानों में भी कई सारे मिलावट पायी गयी है. फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी जांच चल रही है. जांच में जो गड़बड़ी पायी गयी है, उनको चेतावनी दी गयी है. अगर ज्यादा बड़ा गड़बड़ी पायी जायेगी तो केस की जायेगी. इसकी लगातार जांच की जायेगी. पूरे त्योहारी मौसम में यह जांच की जाती रहेगी.