

जमशेदपुर : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जमशेदपुर शाखा के चुनाव के बाद पहली बार आम सभा का आयोजन किया गया. हालाकि, पिछले आठ सालों से आम सभा का आयोजन नहीं किया गया था. इस आम सभा का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना था. आम सभा का आयोजन अध्यक्ष राजेंद्र साहू के द्वारा किया गया. इस सभा में पुलिसर्मियों ने बताया कि पुलिस लाइन में शौचालय कि व्यवस्था बहुत ही खराब है साथ ही फैमली क्वार्टर के तरफ नाली की भी व्यवस्था नहीं है जिससे की पानी सड़कों पर ही बहने लगता है. सड़क भी जर्जर हो चुकी है जिससे आने जाने में कठिनाई होती है. वरीयता के अनुसार गार्ड चेंज कराना, साथ ही पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त किए आरक्षियों को थाने एवं ऑफिस में प्रतिनियुक्त करने के संबंध में बात रखी गई. पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा जमशेदपुर के द्वारा हवलदार सिपाहियों को भरोसा दिलाया गया कि बहुत जल्द ही तत्परता पूर्वक काम करवाया जाएगा. इन सभी समस्याओं को वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा. सभा में अध्यक्ष राजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार यादव, मंत्री छोटे लाल महतो, कोषाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, संयुक्त मंत्री गणेश मुंडा, केंद्रीय सदस्य सुमित कुमार महतो, अंकेक्षक बृहस्पति स्वासी, क्षेत्रीय मंत्री गुलाम घोष, संयोजक मंत्री छोटू लिंडा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
