
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष व इंटक नेता रघुनाथ पांडे का अध्यक्षता में कृषि, मत्स्य पालन, लकड़ी संबंधित, रोड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन संबंधित कामगारों के लिए सर्वसम्मति से एक यूनियन की गठन किया गया। यह यूनियन पूरे झारखंड में ग्रामीण क्षेत्र में किसानों एवं मजदूरों को सदस्यों रूप में जोड़ने के साथ सभी क्षेत्र में सरकार द्वारा योजनाओं को पहुंचाने में मदद करेगी। इस बैठक में रघुनाथ पांडे ने यूनियन का नाम झारखंड एग्रीकल्चर, वुड, फिशरीज, मनरेगा एवं रोड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन (JAWFMRWU) का प्रस्ताव रखा। इसको बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसमिति से पारित कर दिया। बैठक में कमल किशोर अग्रवाल, रणवीर सिंह, परविंदर सिंह, शाहनवाज आलम, अंजनी पांडे, बेबी सिंह, गुलाम मोहिउद्दीन, ई सतीश कुमार, चंपा टूडू, ज्ञानेश्वरी, शेफाली सरदार, डोमनी, लक्ष्मी, अरुण सिंह, रविशंकर पांडेय एवं अन्य लोग उपस्थित थे।