

जमशेदपुर : महान स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को आज ही के दिन 19 दिसंबर 1927 को फांसी दी गई थी. आज के इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए शहर की सामाजिक संस्था नमन ने इन शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने के लिए राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रौशन सिंह ने अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था. आजादी के इन मतवालों को काकोरी कांड को अंजाम देने के लिए सूली पर चढ़ाया गया था. मौके पर नमन के सह संयोजक वरुण कुमार ने कहा कि देश की आजादी के लिए साथ जीने और साथ ही फाँसी के फंदे को हँसते-हँसते चूमने वाले महान स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन है। वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा कि ऐसे वीर क्रांतिकारियों की शहादत को देश कभी भुला नहीं सकता. हर हर महादेव सेवा संघ के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह नीकू ,पत्रकार राघवेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे. (नीचे भी पढ़ें)

इस कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया. इस मौके पर रामकेवल मिश्रा, जितेंद्र सिंह चावला, ब्यूटी तिवारी,माला देवी,स्वाति मित्रा,जुगून पांडेय, महेश मिश्रा, विभाष मजूमदर, अभिषेक पांडे, त्रिनाथ मुखी,मनोज मुखी,रमेश बास्के,किशोर ओझा,विनोद उमंग,दीपक सिंह,मनीष सिंह,भोला दास,धीरज चौधरी,शुभम लाला,मोहन दास,सुरज चौबे, विक्की तारवे,विकास गुप्ता,ललन पांडे, बिट्टू मुखी,मनिष प्रशाद, अविनाश उपाध्याय,मलकित सिंह एवं अन्य ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.