
जमशेददपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह श्री श्याम भक्त मंडल भालुबासा के संरक्षक रघुवर दास भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मे भाग लेने जयपुर पहुंचे. इसी दौरान बाबा श्याम की पावन भूमि खाटू श्याम जी बाबा श्याम के दर्शन कर सबो के कल्याण की कामना और आराधना खाटू के नरेश बाबा श्याम से की, मंदिर मे ही मंदिर समिति द्वारा श्याम पट्टा से उनका सम्मान किया गया. दर्शन के उपरांत श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा जन सहयोग और रघुवर दास के प्रेणना से 38 कमरों का विश्राम भवन का भी जायजा लिया.(नीचे भी पढे)

श्री श्याम कोठी मे भी श्याम भक्तो द्वारा उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया. विदित है कि रघुबर दास ने ही इस विश्राम भवन का भूमि पूजन भी किया गया था. आज यह भवन टाटानगर तथा आम श्याम भक्तों की सेवा मे कार्य कर रही है. श्री दास ने पुरे भवन का घुम कर दौरा किया तथा श्री श्याम भक्त मंडल की सेवा कार्यो की काफी तारीफ की. श्री श्याम कोठी मे स्वागत करने वालों मे प्रमुख रूप से प्रकाश सिंह, पवन जी पुजारी, किशोर शर्मा, गोकुल सैन्नी, बाबूलाल सैन्नी, शंभु सिंह, मदन लाल शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे.