Jamshedpur : विगत दिनों आदित्यपुर स्थित मेडिट्रीना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए छाया नगर, भुइंयाडीह निवासी स्वर्गीय मनोज कुमार सिंह के आवास पर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे. वहां उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया व सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं स्वर्गीय मनोज सिंह के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने डेथ सर्टिफिकेट और मृतक के लिए कफन न दे कर मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य किया है. इस तरह के अस्पताल के रवैये पर उन्होंने चिंता व्यक्त की. मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, भूपेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, राकेश सिंह एवं स्वप्निल सिंह व अन्य उपस्थित थे.
Jamshedpur : मेडिट्रीना अस्पताल की लापरवाही से मृत मनोज सिंह के शोकाकुल परिजनों से मिले पूर्व सीएम रघुवर दास, अस्तपताल के कृत्य की निंदा की
[metaslider id=15963 cssclass=””]