
जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष और 60 से भी अधिक सामाजिक संगठनों से जुड़े उद्यमी एके श्रीवास्तव को कायस्थ रत्न से नवाजा गया है. बुधवार को जमशेदपुर के सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में श्री श्रीवास्तव के 84 वें जन्मदिन के अवसर पर समाज की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया गया. इस अवसर पर मौजूद समाज के लोगों का मार्गदर्शन करते हुए श्री श्रीवास्तव ने युवाओं को समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की नसीहत दी. साथ ही समाज के बुजुर्गों का सम्मान करने की अपील की. कायस्थ समाज की बेहतरी के लिए उन्होंने समाज के लोगों को आगे आने की अपील की. वैसे इस साल यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि एके श्रीवास्तव ने कोरोना को मात दी है.