जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई मैं करीब 10 कपड़ा व्यापारियों को पकड़ा गया है. इन कपड़ा व्यापारियों का गुनाह यह है कि देश के प्रतिष्ठित फैब्रिक और कपड़ों के ब्रांड के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था. बताया जाता है कि उक्त कंपनी के अधिकारियों की टीम ने जुगसलाई पुलिस के सहयोग से इन 10 कारोबारी के यहां छापामारी की, जिसमें फर्जी तौर पर तैयार किए गए. उनके ब्रांड के कपड़े का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया. यह सारे कपड़ा व्यापारियों की पैरवी भी शुरू हो चुकी है. इन सारे कपड़ा व्यापारियों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है उक्त ब्रांड के अधिकारियों ने इसको लेकर लिखित एफआईआर दर्ज कराई है.