Jamshedpur fraud – कार फाइनेंस कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली फाइनेंस कंपनी के बारीडीह, बाराद्वारी और परसुडीह कार्यालय में लटका ताला, कई इलाकों के लोगों के पैसे ठगे

राशिफल


जमशेदपुर : कार फाइनेंस कराने के नाम पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने का मामला जमशेदपुर के परसुडीह थाने तक पहुंचते ही फाइनेंस कंपनी श्री यादव और यादव सेल-पर्चेज के कार्यालयों में ताला लटक गया है. जमशेदपुर शहर में इसका तीन कार्यालय है. बारीडीह और बाराद्वारी कार्यालय पर ताला लटक गया है. लोग जब अपनी शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे तब कुछ लोग कार्यालय पर भी गये थे. ठगी के मामले में बाकारो और धनबाद के लोग भी शिकार हुये हैं. मामले में किसी महिला का भी हाथ होने के कारण पुलिस आरोपी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)

आरोपी मुकेश यादव के बारे में भुक्तभोगी लोगों ने बताया कि वह लोगों को मीठी-मीठी बातों में फांस लेता था. संजय महतो ने बताया कि उनके पिता ने एलआइसी से रुपये निकालकर कार खरीदने के लिये जा रहे थे. इस बीच मुकेश ने उसे रोक लिया था और कहा कि वह कार फाइनांस करवा देगा. इस बीच मुकेश ने 4 लाख रुपये लिया लेकिन ढाई साल के बाद भी न तो कार दिया और न ही रुपये ही वापस किया. इसी तरह से बिरसानगर के सुमित चौधरी भी शिकार हुए हैं. कार फाइनांस कराने के झांसे में फंसकर धनबाद, बोकारो, आदित्यपुर, टेल्को, बागबेड़ा, परसुडीह, धनबाद, बोकारो, जुगसलाई, मनीफीट, लोको कॉलोनी आदि क्षेत्र के लोग भी शिकार हुये हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!