जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह गाड़ीवान पट्टी की रहने वाली नजमा बेगम (पति अब्दुल गफ्फार अंसारी) ने फाइनेंस के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. बतौर नजमा 8 महीने पहले उसने जुगसलाई दुबे मोहल्ला निवासी फाइनेंसर सौरव दुबे के द्वारा एक महेन्द्रा बोलेरो पिकअप वैन फाइनेंस करवाया था. बिष्टुपुर स्थित चोला मंडलम फाइनेंस ऑफिस में सारे कागजात और 5 लाख रुपए जमा किए थे और 2 महीने बाद गाड़ी भी शोरुम से मिल गया. (नीचे भी पढ़ें)
1 महीने बाद मैं दोबारा सौरव से मिली और गाड़ी बेचने की बात कही. इस पर वह 4 लाख रुपए में राजी हो गया. उसने मुझे 1.50 लाख रुपए नगद और 2.50 लाख रुपए का चेक दिया और गाड़ी लेकर चला गया. सौरव ने जो चेक मुझे दिया था वह बॉउंस हो गया. इसके बाद से ही सौरव का पता नहीं चला रहा है. डेढ़ महीने पहले मैंने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया पर अभी तक मुझे न्याय नहीं मिला है. नजमा ने वरीय पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने का अनुरोध किया है.