खबरJamshedpur fraud passport issue - जमशेदपुर में फर्जी पासपोर्ट बनाकर लोगों को...
spot_img

Jamshedpur fraud passport issue – जमशेदपुर में फर्जी पासपोर्ट बनाकर लोगों को भेजा जा रहा विदेश, मामले प्रकाश में लाने वाले को दी जा रही जान से मारने की धमकी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने का मामला प्रकाश में आया है. जहां बुधवार सुबह परसुडीह मकदुमपुर के रहने वाले मो नौशाद एसएसपी के पास पहुंचे है. उन्होंने एसएसपी से फर्जी पासपोर्ट में धोखाधड़ी कर विदेश यात्रा पर लोगों को भेजे जाने और मामला प्रकाश में लाने के बाद जान से मारने की धमकी देने पर रक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि उनके बड़े मो शकील और मोहम्मद इश्तियाक मलिक का व्यापार में साझेदारी था. 2019 में अनबन के बाद दोनों ने अपना अपना कार्यालय अलग खोल लिया है. इश्तियाक ने अपना कार्यालय गोल्डन मैनपावर इंटरनेशनल कंसलटेंट को जुगसलाई में और उनके बड़े भाई ने अपना कार्यालय आईकोनिक ओवरसेस सर्विस को मकदुमपुर में खोला है. वहीं इश्तियाक फर्जी पासपोर्ट तैयार कर लोगों को विदेश भेजता है. उन्होंने बताया कि उनके आफिस के ही स्टाफ पासपोर्ट में फोटो अदला बदली कर उससे छेड़छाड़ करते है. ये छेड़छाड़ इंटरव्यू वाले दिन होती है. इस फर्जीवाड़ा का मामला मुंबई तक पहुंच गया है. जिसके बाद इश्तियाक नौशाद के घर आकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस पर उन्होंने पुलिस प्रशासन से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!