जमशेदपुर: आईआईएफएल सिक्योरिटी लिमिटेड के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों से रुपए वसूलने वाले बिरसानगर थाना क्षेत्र के बीएड लोयला कॉलेज के पास आवासन अपार्टमेंट के रहने वाले आनंद राव को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आनंद राव के पास से उनकी निशानदेही पर एक करोड़ 49 लाख रुपए की मनी रसीद बरामद की है. यह मनी रसीद अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से जारी की गई थी. आनंद राव के खिलाफ 5 अप्रैल को बिरसानगर थाना में केस दर्ज हुआ था. यह केस आइआइएफएल सिक्योरिटी के मैनेजर रितेश प्रकाश के आवेदन पर दर्ज हुआ था.(नीचे भी पढ़े)
पुलिस ने मामले की तफतीश शुरू की तो आरोप सही पाया गया. इसके बाद पुलिस ने रांची के नामकुम में छापामारी कर आनंद राव को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी आनंद राव ने 30 मार्च 2022 को और 15 अप्रैल 2022 को साकची थाने में दर्ज कांड और 14 अप्रैल 2022 और 22 मार्च 2022 को बिष्टुपुर थाने में दर्ज कांड में भी अपना हाथ होना स्वीकार किया है। पुलिस अब आनंद राव को जेल भेजेगी.
आईआईएफएल की फ्रेंचाइजी ली थी आनंद राव
आनंद राव ने आईआईएफएल की फ्रेंचाइजी ले रखी थी. लेकिन यह फ्रेंचाइजी साल 2021 में रद्द कर दी गई थी. इसके बावजूद आनंद राव लोगों से वसूली कर रहा था. आइआइएफएल कंपनी लोगों से निवेश कराती है. आनंद राव जब कंपनी की फ्रेंचाइजी लिए हुए थे तो यह निवेशकों से रुपए लेकर कंपनी में जमा करते था. लेकिन फ्रेंचाइजी खत्म करने के बाद भी यह लोगों से रुपए वसूलता रहा लेकिन कंपनी में नहीं जमा किया. इसकी जानकारी होने पर ही कंपनी के अधिकारियों ने बिरसा नगर में आनंद राव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.