जमशेदपुर : जमशेदपुर में बीते दिनों टूर पैकेज के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोप लगाते हुए ब्रेनवे मल्टीट्रेड मार्केटिंग प्रा.ली. के रोहित सिंह पर पैकेज खरीदने वालों ने आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकयात की थी. इस मामले को लेकर सोमवार को रोहित सिंह आरोप को गलत बताते हुए उपायुक्त से मिलने पहुंचे. उन्होने उपायुक्त और एसएसपी के नाम एक लिखित दिया है. रोहित ने बताया कि उसके उपर निशार आलम और राम शर्मा द्वारा लगाए गए सारे आरोप गलत है.
शिकायत में बताया गया है कि वह कंपनी का मालिक है जबकि कंपनी के मालिक विजय चौहान है जो कि हरियाणा में रहते है. वह भी एक उपभोक्ता है. उन्होंने बताया कि निशार आलम और अन्य ने पैकेज का लाभ ले लिया है इसका सबूत भी उसके पास है. बाकि बचे लोगो को कोरोना की बजह से लाभ नहीं मिला है जो कि 21 मार्च से जारी कर दिया जाएगा. उन्होने बताया कि शिकायतकर्ता एक बार दुबई से भी घुमकर वापस आ चुका है. बता दें कि बीते दिनों ब्रेनवे मल्टीट्रेड मार्केटिंग प्रा. ली कंपनी पर लोगों ने 12600 रुपये लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था इसके तहत कंपनी द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया था.