जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है. पुलिस द्वारा लगातार साइबर सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जाता है वहीं बैंक द्वारा भी कहा जाता है कि बैंक किसी भी जानकारी के लिए अपने खाता धारकों को फोन नहीं करती है, इसके बावजूद शहर के लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे है. ताज़ा मामला सुंदरनगर थाना क्षेत्र का है जहां एक यूसिल कर्मी को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया है. इस मामले में ठगी का शिकार हुए भक्ति मुकुल राणा ने सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज कराया है. भक्ति मुकुल ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर उनके मोबाइल नंबर पर 9883183450 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट में केवाईसी नहीं है जिस कारण उनका खाता बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे लोग फोन पर ही केवाईसी कर देंगे. इसके लिए उन्होंने जानकारी मांगी. जानकारी देने के बाद उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया जिसे उन्होंने साइबर ठगों को दे दिया. इसके बाद साइबर ठगों ने उनके खाते से चार बार में कुल 75 हजार रूपए की अवैध निकासी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले को जांच कर रही है।
Jamshedpur-Fraud : बैंक में केवाईसी करने के नाम पर यूसिल कर्मी से हजारों की ठगी
[metaslider id=15963 cssclass=””]