Jamshedpur free health checkup : साकची महालक्ष्मी मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, भुवनेश्वर से पधारे चिकित्सकों की टीम ने की लोगों की स्वास्थ्य जांच

राशिफल

जमशेदपुर : साकची स्थित सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट एवं एएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह सुपर स्पेशलिटी हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. जांच शिविर में कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ऑब्सटेट्रिक्स, गायनेकॉलोजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी आदि की सेवाएं उपलब्ध थी. (नीचे भी पढ़ें)

दीप प्रज्वलन के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत की गयी, जिसके बाद लोगों की स्वास्थ्य जांच आरंभ हुई. सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट के अध्य्क्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि आज एएमआरआइ के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा तकरीबन 200 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. उन्होंने कहा कि सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट की ओर से मानवता के हित में समाज के सभी वर्गों के लिए हमेशा इस तरह के कार्य किये जाते हैं. उन्होंने भुवनेश्वर से पधारे चिकित्सकों के को धन्यवाद ज्ञापित किया.(नीचे भी पढ़ें)

आज के शिविर के सफल आयोजन में ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, राजकुमार चंदुका, आरके चौधरी, सुमन अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश खेमका, अमित अग्रवाल, अंकित मोदी, गौरव अग्रवाल, सुरेश कांवटिया, राजू मावंड़िया, प्रमोद जालुका, अंकित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, सन्नी संघी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!