
जमशेदपुर : जमशेदपुर में जिला प्रशासन लगातार कोरोना के रोकथाम को लेकर कोरोना टेस्टिंग का विशेष कैंप लगा रही है. साकची गोलचक्कर में बुधवार को भी विशेष कैंप का आयोजन किया गया. वैसे जिला प्रशासन द्वारा विगत लगभग दो माह में बरते गए सख्ती के कारण ही अब जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखने को मिल रही है, और इसे बरकरार रखने हेतु लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को भी निःशुल्क जांच अभियान साकची बाजार में चलाया गया. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जांच करवाई. वैसे कोरोना संक्रमण पर आम जन भी सतर्क हैं और खुद से आकर अपनी जांच करवा रहें हैं.
[metaslider id=15963 cssclass=””]