जमशेदपुर : लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर बनने का सपना साकार हो सका है. इधर देशभर में हिंदूवादी संगठनों की ओर से श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर में भी अलग-अलग हिस्सों में निधि संग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. रविवार को जमशेदपुर के परसुडीह अंतर्गत हालुदबनी में विश्व हिंदू परिषद की ओर से निधि संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें क्षेत्र के लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा व अन्य हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि सौंपा.
[metaslider id=15963 cssclass=””]