
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा सिद्धू कान्हू मैदान स्थित गणपति महोत्सव पंडाल एवं मेले का विधिवत उद्घाटन हुआ. पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार के साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं बागबेड़ा-कीताडीह की जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर के रूप में बने गणेश पूजा पंडाल सह मेले का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)


उद्घाटन समारोह में ग्रामीण अतिथि के रूप में मुखिया गौरी टोप्पो, समाजसेवी संजय सिंह, छोटू प्रधान, मनीष महाकुड़ के साथ बागबेड़ा थाना प्रभारी कौशलेंद्र झा भी उपस्थित रहे. यहां गणेश पूजा सह मेला नौ दिन तक चलेगा एवं इस दौरान हर दिन अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने बताया कि पूजा के दजिन महा प्रसाद के रूप में भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें करीब 10 हजार लोग महाप्रसाद ग्रहण करेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

पंडाल सह मेला उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में क्लब के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई, जिनमें अध्यक्ष बबलू पाठक, जयंत सिंह, राहुल झा, बुधराम टोप्पो, धर्मेंद्र चौहान, दिनेश चौहान, चंदन, राजू बोसा, भीमराज सिंह, रवींद्र यादव, सुनील सिंह, पवन सिंह, पिंटू कुमार, बबलू राम, सुजीत राम, सत्यम पांडे, सूरज जायसवाल आदि सहित क्लब के अनेक सदस्य शामिल रहे.