
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित राज क्लब गणेश पूजा का उदघाटन झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. उदघाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परविंदर सिंह, समाजसेवी शत्रुघ्न गिरीz समाजसेवी अजमेरी खान, चंद्रशेखर पर्वत मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके साथ ही अध्यक्ष शिवनंदन सिंह शिबू, महासचिव छोटू सिंह, सचिव विक्रम सिंह, संतोष सिंह, सुजीत समता, बंटी सिंह, सनी यादव, बिनोद सिंह, जॉय भट्टाचार्य, राहुल छाबड़ा, रॉकी, विकास, जंबू, डब्लू , बाबू, नग्गू, सुभम, शामू राव, बप्पी आदि कमेटी के मेंबर उपस्थित थे. राज क्लब 1999 से हर वर्ष गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम से करता है. भव्य पूजा पंडाल एवं रंग रंग संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन होता है एवं पूजा के पश्चात महाभोग का भी आयोजन किया जाता है.
