जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोपोडेरा में महात्मा गांधी मेमोरियल सोसायटी के 40वां गणेश उत्सव पर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी के केंद्रीय अध्यक्ष हरि मुखी, समाजसेवी रजनी मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. उसके बाद सोसाइटी का स्मृति चिन्ह सभी अतिथियों को दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विमल बैठा ने बस्तीवासियो को गणेश उत्सव की शुभकामना दी और सभी के सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा भी किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से मुखिया प्रभूराम मुंडा, गोरे साहू, सोसाइटी के संरक्षक सोपोन करवा, रामकांत करवा, राम मुखी, कामदेव महतो, अध्यक्ष पी के करवा, महासचिव बबलू करवा, शिव कुमार सिंह, गिरीश करवा, मंगला मुखी, नितेश करवा, नवीन करवा, राजमुखी, आकाश मुखी, हरीश बेहरा, चैतू राम, मदन सिंह, शशि भूषण, गौतम करवा, मंगल करवा, मुकेश करवा, मिथिलेश, विभिन्न पंचायत के वार्ड सदस्य गण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.