जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारा कंपनी गेट के सामने से वर्ष 2016 में पिस्तौल और जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार गैंगस्टर अखिलेश सिंह के भाई अमलेश सिंह गिरोह के दो सदस्य के मामले में गुरुवार को जमशेदपुर की अदालत में फैसला सुनाया जाना था. लेकिन मामले के दो अभियुक्त ज्योति प्रकाश और ललित उर्फ सूर्या के अनुपस्थिति के कारण अदालत ने फैसला को टालते हुए दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हैं. मामले के अन्य अभियुक्त अमलेश सिंह, मनिंदर सिंह, बिनोद सिंह और सत्येन्द्र सिंह कोर्ट में उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)
इस मामले की सुनवाई जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे-चार राजेन्द्र कुमार सिन्हा की अदालत कर रही हैं. इस मामले में कुल छह लोगों की गवाही हुई हैं. वर्ष 2016 में सिदगोड़ा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राज देव सिंह ने बारा कंपनी गेट के सामने से संदिग्ध अवस्था में ज्योति प्रकाश और ललित उर्फ सूर्या को अवैध पिस्तौल और जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान पर अमलेश सिंह व अन्य का संलिप्तता ट्रक चालकों से अमलेश सिंह के नाम से रंगदारी बसूलने का भी बात सामने आया था. पुलिस ने मामले में अमलेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, बिनोद सिंह, मनिंदर सिंह, ज्योति प्रकाश और ललित उर्फ सूर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.