Jamshedpur gangwar – मानगो के गैंगवार का नतीजा है अमरनाथ गिरोह के प्रदीप की हत्या, गणेश गुट के मुन्ना सिंह समेत अन्य का आया नाम, यह है हत्या की वजहें, पुलिस की तफ्तीश में अब तक यह बातें आयी सामने

राशिफल

मारा गया प्रदीप सिंह दाढी वाला, घटना का आरोपी मुन्ना सिंह का फाइल फोटो

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के पास फरार चल रहे अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्य प्रदीप सिंह की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस को कई सारी जानकारी हासिल हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा बरामद किया है. एक गोली दीवार पर लगी है जबकि छह गोली मृतक के शरीर में लगी है. बताया जाता है कि पुलिस ने बाइक भी बरामद किया है, जो अपराधी वहां छोड़कर भागे है. (नीचे भी पढ़ें)

बताया जाता है कि मृतक मानगो गुरुद्वारा रोड जाने के लिए बाराद्वारी होते हुए वहां पहुंचा था और तेल ले रहा था. तभी पहले से पीछा कर रहे अपराधियों ने उस पर गोली चलायी. एक गोली दीवार में लगी तो वह वहां से भागकर घर में घुस गया, जिसके बाद अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें से एक गाड़ी पर सवार होकर सारे अपराधी भाग निकले जबकि एक गाड़ी को वहीं छोड़ दिया. पुलिस को आशंका है कि चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. अब तक की जांच में यह पता चला है कि प्रदीप की हत्या में राहुल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह शामिल है. मुन्ना सिंह का भाई अभिषेक सिंह और मुन्ना सिंह नामक एक और युवक का हाथ बताया जाता है. यह बताया गया है कि मुन्ना सिंह मानगो के गणेश सिंह के लिए काम करता था. (नीचे भी पढ़ें)

दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी थी. बताया जाता है कि मृतक मुन्ना सिंह की मां का एक फोटो और अश्लील वीडियो वायरल कर रहा था, जिसको लेकर विवाद चल रहा था. इसी ताक में मुन्ना सिंह और उसका भाई था, जिसके बाद उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी है. बताया जाता है कि मुन्ना सिंह की मां को फोन पर प्रदीप ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. बीती रात प्रदीप अपने साथियों के साथ बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया स्थित नितेश तिवारी के घर पर बैठकर पार्टी कर रहा था. इस बीच मुन्ना सिंह को फोन कर गाली गलौज की थी. नितेश तिवारी को मानगो पुलिस ने हिरासत में भी लिया था, लेकिन उसको सुबह छोड़ दिया गया था. अपनी मां के साथ हुए गलत का बदला लेने के लिए प्रदीप की हत्या मुन्ना सिंह ने की है, ऐसी कहानी पुलिस के अनुसंधान में सामने आयी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!