जमशेदपुरः मानगो डिमना रोड स्थित गुरुदेव गार्डन में गणपति महोत्सव मनाया गया. इस दौरान सुबह गणपति जी की पूजा अर्चना की गयी वहीं संध्या में आरती किया गया. दूसरी ओर इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण भी किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरु रक्षित चटर्जी, मोतीलाल कर, परिमल बिस्वास, बिस्वदीत मोहंती, अशोक प्रमाणिक, परेश चंद्र माझी, राहुल प्रसाद, राजुकमार, अमित पांडे, अनिल कुमार सिंह, दिनेश पांडे, दिलीप कुमार झा, नारायण नाग, आसिश साहा, अविनाश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, शशि शेखर, रंजीत सिंह, विजय सिंह उपस्थित थे.