खबरजमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा पूजा का मिस इंडिया इंटरनेशनल के लिए...
spot_img

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा पूजा का मिस इंडिया इंटरनेशनल के लिए चयन, झारखंड का करेंगी प्रतिनिधित्व, आपका वोट बना सकता है मिस इंडिया इंटरनेशनल

राशिफल

पूजा शर्मा

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह स्थित नामोटोला के रहने वाले प्रेम कुमार शर्मा और नीलम शर्मा की बेटी पूजा शर्मा का चयन मिस इंडिया इंटरनेशनल के फाइनलिस्ट के लिए हुआ है. इंडियन फैशन फीस्टा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर रकी कुल 9000 लड़कियों ने भाग लिया था, जिसमें 30 लड़कियों का चयन हुआ है. इसमें झारखंड का प्रतिनिधित्व पूजा शर्मा कर रही है, जो इंडोनेशिया में होने वाले ग्रैंड फिनाले (फाइनल प्रतियोगिता) मेंहिस्सा लेंगी. पूजा नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की छात्रा रही है जबकि प्लस टू की पढ़ाई उसने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से की है. अभी वो बीएससी की पढ़ाई इग्नू से कर रही है.

पूजा शर्मा.

पूजा जमशेदपुर में ओआइआइएफटी द्वारा आयोजित मिस जमशेदपुर में टॉप टेन में रही थी. पूजा होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई स्किल इंडिया से की है और पेंटिंग में अपनी डिग्री हासिल कर रही है. इसके अलावा वह डांस में भी रुचि रखती है. पिता प्रेम कुमार शर्मा घाटशिला में इंजीनियरिंग वर्क्स की दुकान चलाते है जबकि बड़ी बहन रांची में बतौर फार्मासिस्ट काम कर रही है. पूजा हाल ही में राजस्थान के उदयपुर स्थित मिस इंडिया इंटररनेशनल के फोटोशूट में भाग लेकर आयी है. अपने झारखंड की शान को बनाये रखने के लिए पूजा शर्मा को जनता के वोट की भी जरूरत है. आपका यह वोट झारखंड का नाम रोश़ कर सकता है. उसको वोट करने के लिए इंस्टाग्राम (instragram id realpujasharma09 के बायो लिंक) में वोट कर सकते है. वे इंडोनेशिया रवाना जल्द होगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!