जमशेदपुर: प्रेम प्रसंग में परेशान होकर परसुडीह की रहने वाली युवती करीना कालिंदी ने रविवार को हाथ की नस काट ली है. करीना कालिंदी बिष्टुपुर के रहने वाले युवक शनि बाघ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने बताया कि युवक के घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद वह परसुडीह थाने गई. थाने में युवक को बुलाया गया. पुलिसकर्मियों ने युवक से कहा कि वह करीना कालिंदी के साथ शादी कर ले. इसके बाद युवक करीना को लेकर अपने घर गया. लेकिन युवक के घर वाले तैयार नहीं हुए. वह झगड़ा करने लगे. इस पर युवक अपने घर से भाग खड़ा हुआ. (नीचे भी पढ़े)
इसके बाद करीना कालिंदी के साथ धक्का-मुक्की होने लगी. इसी से परेशान होकर करीना कालिंदी ने आत्महत्या करने के लिए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और अपने हाथ की नस काट ली है. इसके बाद करीना ने कांग्रेस की नेत्री संध्या दास को फोन किया. संध्या दास मौके पर पहुंची. उन्होंने बिष्टुपुर थाना को फोन किया. पुलिस पहुंची और करीना को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.