खबरपुलवामा के शहीदों को जमशेदपुर में दी गयी अनोखी श्रद्धांजलि, दिव्यांगों को...
spot_img

पुलवामा के शहीदों को जमशेदपुर में दी गयी अनोखी श्रद्धांजलि, दिव्यांगों को चलाकर दी गयी खुशियां, जयपुर फुटवेयर का लगेगा वाशिंगटन में कैंप, दिव्यांगों की सेवा करने वाले को सलाम

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में पुलवामा के शहीदों को अनोखी श्रद्धांजलि दी गयी. नेक काम के तहत दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान कर उनको चलने लायक बनाकर यह खुशियां दी गयी. 850 लोगों को यहां कृत्रिम अंग प्रदान किया जायेगा. इसका उदघाटन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, झारखंड के मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, केके फाउंडेशन के विकास सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में केके फाउंडेशन और रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ राजस्थान की संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता शिविर द्वारा जयपुर फुटवेयर की मदद से यह निशुल्क मेगा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. राजस्थान के लोकायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के चेयरमैन भी मौजूद थे. जहां विभिन्न राज्यों से आए 850 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता शिविर द्वारा किया जा रहा प्रयास काफी सराहनीय है, जहां विदेशी धरती से आए प्रेम भंडारी द्वारा दिव्यांग लोगों को अपने पैर पर खड़ा करने का प्रयास निशुल्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से वे वार्ता कर ऐसे लोगों को सहयोग करने का प्रयास करेंगे ताकि झारखंड की धरती में रहने वाले सभी दिव्यांग सशक्त हो जाए.

वही कार्यक्रम में मौजूद खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि इस तरह के शिविर से लोगों को काफी मदद मिलती है जिस तरह के के फाउंडेशन ने यह शिविर का आयोजन किया है काफी सराहनीय है. केके फाउंडेशन के संस्थापक विकास सिंह ने यहां मौजूद कैलाश विजयवर्गीय का दंडवत प्रणाम कर उनकी सेवा भाव का सम्मान किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading