

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका टांगराईन शिक्षा में नए प्रयोग के साथ एक अच्छी पहल की शुरूआत की गई है. इस नए पहल की शुरूआत की गई ताकि बच्चे ज्यादा से ज्यादा विद्यालय आ सके. इस पहल की शुरूआत स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल के चबूतरे पर एक विशाल लूडो का निर्माण किया गया है, जिसके जरीए बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ने लगी है. इस स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए नहीं आते थे. घर पर पढ़ाई का स्त्रोत नहीं होने पर बच्चों का बिल्कुल भी मन नही लगता है. लॉकडाउन के बाद स्कूली शिक्षा प्रारंभ की गयी तो बहुत कम विद्यार्थी स्कूल आते थे. स्कूलो में कक्षा आठ के उपर के विद्यार्थियों को आने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद बहुत विद्यार्थी स्कूल बहुत कम आते थे. इसी कारण वश स्कूल द्वारा नई पहल की शुरूआत की गई. उन्होंने बताया कि सुदूरवर्ती एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां के बच्चे अक्सर बोलने में हिचकिचाते है. इसके प्रति विद्यार्थियों में बोलने की क्षमता को बढ़ाने के लिए इस नई पहल की शुरूआत की गई है. इससे बच्चों में पढ़ने की उत्सुक्ता बढ़ जाती है. बच्चे लूडो खेलते हुए पढ़ाई करते है. लूडो में अंकित निर्देशों का पालन विद्यार्थियों को करना पड़ता है. प्रत्येक डिब्बे में कुछ न कुछ संदेश अंकित किया होता है. इसमें जोर से हंसो, परिचय दो, कहानी सुनाओ, कविता सुनाओ, गांव के बारें में बताने का निर्देश अंकित किया होता है.
