खबरJamshedpur good news - जुबिली पार्क अब सुबह 6 बजे ही खुल...
spot_img

Jamshedpur good news – जुबिली पार्क अब सुबह 6 बजे ही खुल जायेगा, भाजपा के आग्रह पर डीसी ने दिया टाटा स्टील यूआइएसएल को आदेश

राशिफल

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा स्कूली बच्चो को हो रही परेशानी के आलोक में जमशेदपुर की उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में डीआरडीए के निदेशक सौरव सिन्हा को मांग पत्र सौंपा. गर्मी के मद्देनजर सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का समय मे परिवर्तन किया गया है, परन्तु पार्क का गेट अभी भी सुबह 7 बजे खोला जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

इसके कारण बाग-ए-जमशेद गोलचक्कर के पास घंटो सड़क जाम रहा, जिसके कारण आज काफी संख्या में बच्चे स्कूल नही जा सके. इस समस्या के समाधान हेतु पवन अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम मांग की गई. उचित मांग के समाधान हेतू तत्काल सौरव सिन्हा ने टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के वरीय महाप्रबंधक धनंजय मिश्रा को बुधवार से जुबली पार्क का गेट सुबह 6 बजे खोलने का आदेश निर्गत किया, जिसके कारण अब बच्चो को सुबह स्कूल जाने में परेशानी नही होगी. (नीचे भी पढ़ें)

पवन ने त्वरित करवाई के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अचिन्तम गुप्ता, भाजपा जिला कार्यलय मंत्री बोल्टू सरकार, प्रभात प्रहरी से निहार पाल, धनराज गुप्ता शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!