शहरवासियों को जुस्को का एक और शानदार तोहफा, कदमा मरीन ड्राइव पर हुआ रिवर व्यू पार्क का उद्घाटन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है. जुस्को ने जमशेदपुर स्थित कदमा के पास के पास बुधवार को रिवर व्यहू पार्क का तोहफा दिया है। इस पार्क का विधिवत उद्घाटन जुस्को के एमडी डांगा के हाथों हुआ. इस दौरान यहां विजया हेरिटेज रेसिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन के पदाधिकारी आरके प्रधान एवं एडी बैजल मुख्य रुप से उपस्थित थे.

इस रिवर व्यूह पार्क के किनारे चारो ओर पेड़ लगाए जाएंगे, यहां जुस्को के द्वारा पौधरोपण किया गया है. ताकि पार्क के साथ आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखा जा सके. पार्क के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जुस्को के एमडी तरुण डांगा ने जुस्को मैनेजिंग  कमिटी और विजया  हेरिटेज रेसिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन को पार्क का एक सांकेतिक चाबी सौंपा.  वहीं, अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि लौहनगरी जमशेदपुर को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त रखने के लिए शहर के एक-एक नागरिक को प्रयास करना होगा. यह शहरवासियों की सामूहिक जिम्मेवारी है और इसमें बड़े पैमाने  पर जनभागीदारी जरुरी है. तब जाकर ही हमारा शहर स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त शहरों की सूची में पहले की तरह अव्वल रह पाएगा.  साथ  ही उन्होंने कहा कि इसके लिए जरुरी  सुविधाएं टाटा स्टील और जुस्को प्रदान करता रहेगा. लेकिन सबसे जरुरी है.

शहर के वातावरण को ठीक बनाए रखने के लिए आम नागरिकों की जागरुकता. इसमें जनता की भागीदारी को उन्होंने सबसे अहम करार दिया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस रिवर व्यूह  पार्क की देखरेख और मेंटेनेंस में स्थानीय नागरिकों का जुस्को को सहयोग मिलेगा. साथ ही श्री डांगा ने इस मौके पर पार्क निर्माण के लिए विजया हेरिटेड रेसिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन के पदाधिकारी आरके  प्रधान एवं एडी बैजल के प्रयासों की जमकर सराहना  की. पार्क के उद्घाटन के मौके पर विजया हेरिटेज के निवासियों के अलावा आस-पास के क्षेत्र के लोग काफी संख्या मे उपस्थित थे.  

क्या खास है रिवर व्यूह पार्क में

जुस्को की ओर से निर्मित रिवर व्यूह पार्क करीब 6 हजार  स्क्वायर  फीट में फैला हुआ  है. इसका कंपाउंड वॉल 170 मीटर लंबा और 1.8 मीटर चौड़ा है. पार्क में 270 मीटर लंबा  पॉथवे बनाया  गया है. इसमें 5 स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं, जबकि 7 बेंच  लगाए गए हैं. एक मेन गेट और एक पेडेस्ट्रियन गेट पार्क में है. वहीं, ड्रेन की भी व्यवस्था है. साथ ही 3600 स्व्वायर मीटर का लॉन और 2 रोकरी  से यह पार्क सुसज्जित है. पार्क में  24 फ्लावर बेड, 460 सर्वस और 94 पेड़ रहेंगे, जो इसकी खूबसूरती को निखारेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!