

जमशेदपुर : भारतीय रेल विकास निगम और रामाकृष्ण मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आदिवासी छात्रावास का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. इस मौके पर राज्य की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने छात्रावास का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं इस अवसर समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने रेल विकास निगम और विवेकानंद ट्रस्ट को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह अच्छी पहल है. इससे गरीब तबके के विद्यार्थियों को सहयोग मिलेगा. वही राज्यपाल ने कहा कि स्कूल को एक प्लेसमेंट सेल का भी गठन करना चाहिए, ताकि इन आदिवासी छात्रों को आगे चलकर नौकरी भी मिल सके. (नीचे भी पढ़ें)


राज्यपाल ने कहा कि जो गरीबों के लिए रोते हैं वही महात्मा कहलाते हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे आध्यात्मिक एवं विनम्र होते हैं. आपको बता दें कि रेलवे ने सीएसआर फण्ड से दो करोड़ 14 लाख रुपए ट्रस्ट को दी है. और इससे छात्रावास का निर्माण हुआ है. कार्यक्रम में रेल विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी प्रदीप गौर, रेल विकास निगम लिमिटेड के डायरेक्टर ऑफ रेशनल राजेश प्रसाद, कोल्हान आयुक्त मनीष रंजन डीआईजी राजीव रंजन सिंह पूर्वी सिंहभूम के डीसी सूरज कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.