जमशेदपुर : गोविंदपुर में नए सिरे से तीन विभागों ने शुरू किया सर्वे

राशिफल

मापी करते कर्मचारी व अधिकारी.

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर मेन रोड को फोरलेन बनाने को लेकर कई बार अड़चने आयी, जिसके चलते अब तक 1 किलोमीटर भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका. जबकि निर्माण शुरू हुए करीब 8 महीने बीत चुके. इसको लेकर एक बार फिर से तीन विभाग जिसमें पथ निर्माण, बिजली विभाग तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से नए सिरे से सर्वे शुरू कर दिया गया है. अब सर्वे पूरी होने के बाद ही अतिक्रमण हटाया जाएगा. जिस सड़क पर विवाद चल रहा है उसकी लंबाई मात्र डेढ़ किलोमीटर है. अन्ना चौक से लेकर शेषनगर पानी टंकी तक के चौड़ीकरण को लेकर विवाद है. बताया जा रहा है कि एक तरफ से पानी पाइप, बिजली का पोल, गैस कनेक्शन लिया जाना है. बनाये गये नक्शा को रांची स्थित सेंट्रल डिजाइन ऑर्गेनाइजेशन से अनुमति ली जाएगी. इसके बाद फिर से अतिक्रमण हटाया जाएगा और सड़क का निर्माण शुरू होगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!