Jamshedpur govindpur rudra yagna : छोटा गोविंदपुर हनुमान मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र यज्ञ 27 से, सोनारी से भव्य कलश यात्रा के साथ होगी पांच दिवसीय रुद्र यज्ञ की शुरुआत, एक हजार महिलाएं होंगी कलश यात्रा में शामिल

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर हाट बाजार स्थित श्री श्री लक्ष्मीनाथ गोस्वामी परमहंस महावीर मंदिर में आगामी 27 फरवरी से 3 मार्च तक पांच दिवसीय रुद्र यज्ञ एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को यज्ञानुष्ठान के लिए मंडप निर्माण का भूमि पूजन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

 इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आर के सिंह, मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव, जिला परिषद डॉ परितोष सिंह, गोविंदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, समाजसेवी हरीश सिंह, आशीष राय, श्याम पांडे ललन शाह,चंद्रशेखर सिंह,राजकुमार पासवान, आशा देवी, आकाश दुबे,विकास सिंह,अजय सिंह, जुगनू वर्मा, सुरेंद्र कुमार, पंकज झा मुख्य रूप से उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

इस संबंध के जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्यों ने बताया की लगभग 25 वर्षों के बाद इस तरह भव्य और दिव्य यज्ञानुष्ठान हो रहा है. 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से सोनारी दोमुहानी से जलयात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी. कलश यात्रा में 1000 महिलाएं शामिल होंगी. इसके लिए सुबह 7 से 12 बजे तक मंदिर प्रांगण में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकताहै. 28 फरवरी को अग्नि स्थापन होगा एवं 2 मार्च को शिवलिंग का नगर भ्रमण होगा. 3 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही महा भंडारे का आयोजन होगा जिसमें 10000 श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि यज्ञानुष्ठान के लिए बनारस से पुरोहित आमंत्रित किये गये हैं. प्रति दिन संध्या आरती के बाद मंदिर प्रांगण में प्रवचन भी होगा. शिवलिंग के नगर भ्रमण के दौरान भव्य झांकी भी की व्यवस्था भी की जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)

मंदिर कमिटी के संरक्षक आशुतोष सिंह, चैयरमैन उमेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सचिव मंटू सिन्हा, कोषाध्यक्ष अनिल झा, उपाध्यक्ष अजीत कुमार, जयदीप सोनू, निरंजन झा, पंकज सिंह, मनीष सिंह, बाबू साहब, भीम यादव, अखिलेश कुमार,अरुण कुमार, शंभू शरण, संजय सिंह बबलू, शंकर पात्रो, पुरोहित हरेराम दुबे, शंकर पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!