jamshedpur- जेम्को में दो साल बाद माता का भव्य जागरण, भक्तों में दिखा भारी उत्साह

राशिफल

जमशेदपुर: जेम्को आजादबस्ती में शनिवार को मां सिद्धिदात्री शिव मंदिर में माता का जागरण आयोजित किया गया. 2019 के बाद कोरोना को लेकर यहां जागरण कार्यक्रम नहीं हो रहा था. ऐसे में इस बार जागरण कार्यक्रम में स्थानीय भक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा था. माता के भजनों पर भक्तों ने भक्ति सागर में सबह तक डुबकी लगाई. इस मौके पर भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद राज कुमार सिंह, जिला परिषद उम्मीदवार पंकज सिन्हा मुख्य रुप से शामिल हुए और आयोजकों का हौंसला बढ़ाया. समापन केलबाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में आनंद चौधरी, सन्नी ठाकुर, शिव सान्ना समेत कमेटी मेंबर व स्थानीय महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!