
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत ग्रीन इंक्लेव में गार्ड का काम करने वाले देवेंद्र गोप (52) की मौत हो गई. देवेन्द्र रामजन्मनगर रोड नंबर 5 का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि देवेंद्र दो माह से बीमार चल रहा था. उसकी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी. शुक्रवार को भी उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था. वहां से वापस आने के बाद वह काम पर लग गया. शाम को जब लोगों ने उसे गार्ड रूम मे लेटा हुए देखा तो उसे सोया हुए समझकर उठाने गए. काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. परिजनों के मुताबिक देवेंद्र की तबीयत अक्सर खराब रहती थी. इस कारण उसने शादी भी नहीं की थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.