खबरJamshedpur :आदित्यपुर में मनाई गई गुरु रविदास जंयती, मंत्री चंपई सोरेन भी...
spot_img

Jamshedpur :आदित्यपुर में मनाई गई गुरु रविदास जंयती, मंत्री चंपई सोरेन भी हुए शामिल, झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति ने सौंपा मांग पत्र

राशिफल

आदित्यपुर : गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आदित्यपुर स्थित कुलुपटांगा में झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहे. रविदास समाज ने उन्हे अपनी पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. उन्होने परिवहन मंत्री से मांग की है कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए समाज द्वारा लेटर पेड और पिता के पुराने जाती प्रमाण पत्र की ही इस्तेमाल हो, समाज के जो लोग फुटपाथ के किनारे जूता पॉलिश कर भरण पोषण करते है उन्हे स्थाई दुकान दिया जाए, राज्य में निवास करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिछित बेरोजगार युवकों को विशेष पैकेज के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जाए, रविदास समाज का एक सामिदायिक भवन और एक रविदास मंदिर का निर्माण कराया जाए और अनुसूचित जाति रविदास समाज मोची जाति जूता पोलिश एवं जूता सिलाई का रोजगार ग़रीब वंचितों को टाटा कंपनी, आदित्यपुर इंडस्ट्री एवं झारखंड के बड़े कंपनी में स्थानीय रोजगार योजना के माध्यम से चयनित किया जाने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड रविदास समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दीपक दास, केंद्रीय महासचिव श्याम बाबू दास, सचिव चंदन दास, सचिव सबुर दास,कार्यसमिति सदस्य शीतल दास, विजय दास के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!