jamshedpur-gurudwara-election-साकची गुरुद्वारा चुनाव : 1666 मतदाता चुनेंगे नया प्रधान, 321 नाम नए जुड़े

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद की चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है. प्रधान पद के लिए मौजूदा प्रधान हरविंदर सिंह मंटू व विपक्ष से ठेकेदार निशान सिंह मैदान में है. बुधवार को दोनों बतौर उम्मीदवार अपना नामांकन भी कर चुके हैं. इधऱ, गुरुवार को साकची गुरुद्वारा की चुनाव कमेटी की ओर से संशोधित मतदाता सूची को प्रकाशित कर दिया गया है. इस संशोधित सूची में 321 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इसके अनुसार मतदाताओं की संख्या 1346 से बढ़कर अब 1666 हो गई है, जो चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर नया प्रधान चुनेंगे. चुनाव कमेटी के संयोजक गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार उन्हें जो मतदाता सूची दी गई थी, उसमें 1346 मतदाताओं के नाम थे. उन्होंने इलाके की संगत से नाम जुड़वाने का आग्रह किया था और इसके लिए दस दिन का समय दिया था. चुनाव संयोजक गुरदीप सिंह पप्पू एवं सह-संयोजक सुखविंदर सिंह राजू के अनुसार प्रधान पद के लिए केवल दो नाम आए हैं. गुरुवार को किसी के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया. चुनाव कमेटी के अनुसार दोनों उम्मीदवारों की सहमति मिलने के बाद ही मतदाता सूची को अंतिम प्रकाशित सूची समझा जाएगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!