jamshedpur-gurudwara-गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की परमजीत बनी प्रधान व बलविंदर महासचिव, तीन साल का होगा कार्यकाल

राशिफल

जमशेदपुर : गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की नई प्रधान परमजीत सिंह (पम्मी) होंगी. रविवार को गुरुद्वारा के साप्ताहिक दीवान में सर्वसम्मति से उन्हें सरोपा पहनाते हुए संगत ने प्रधान पद की सेवा सौंपी गई. इसके साथ ही बलविंदर कौर (बेबी) को महासचिव बनाया गया है. परमजीत कौर का कार्यकाल 2022 से 2025 तक का होगा. इस दौरान पूर्व प्रधान गुरमीत कौर को भी उनके बेहतर कार्यकाल के लिए गुरुद्वारा कमेटी ने सरोपा देकर सम्मानित किया गया. गुरमीत कौर ने अपने सम्बोधन में सभी को सहयोग के लिए उनका आभार जताया. नई प्रधान परमजीत कौर ने भी भविष्य में गोलपहाड़ी, परसुडीह और खासमहल की संगत को साथ लेकर चलने की बात कही. महासचिव बेबी ने भी कहा की गुरु घर से इलाके की बीबीयों, बहनों को जोड़ने पर जोर देंगी. इस दौरान बोले सोनिहाल सतश्री अकाल के उद्घोष से गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा. इस विशेष मौके पर मुख्य रूप से सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी सुखजीत कौर, चेयरमेन जसबीर कौर, तृप्ता कौर, ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर, मंजीत कौर, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह, सीनियर मीत प्रधान गुरचरण सिंह उर्फ टीटू, चेयरमेन इंदरजीत सिंह उर्फ साब सिंह, सविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, रंजीत सिंह मठारु, सुरजीत सिंह, जगीर सिंह और सेंट्रल सिख नौजवान सभा के युवा उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!