जमशेदपुर : सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व पर निकलने वाले नगर कीर्तन से पूर्व साकची गुरुद्वारा परिक्षेत्र में आगामी 22 नवंबर से लगातार पांच दिन तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी. सोमवार को प्रभातफेरी को लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया गया. रूट चार्ट के अनुसार 22 नवंबर, बुधवार को प्रभातफेरी साकची गुरुनानक नगर का भ्रमण करेगी. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले ने बताया कि पिछली बैठक में प्रभातफेरी को लेकर एक उप कमेटी बनायी गयी थी, जिसमें मुख्य रूप से हरविंदर सिंह, प्रीतपाल सिंह, अवतार सिंह और सुरजीत सिंह छीते को शामिल किया गया था. (नीचे भी पढ़ें)
प्रभातफेरी उप-कमेटी के सदस्य हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रभातफेरी पहले दिन बुधवार को गुरुनानक नगर साकची, 23 नवंबर को पुरानी काशीडीह और बगान एरिया, 24 नवम्बर को न्यू काशीडीह और बाराद्वारी, 25 नवंबर को रिफ्यूजी कॉलोनी और सीतारामडेरा तथा 26 नवंबर को फिर से गुरुनानक नगर और ठाकुरबाड़ी रोड का भ्रमण करेगी. उप-कमेटी के सदस्य अवतार सिंह, प्रीतपाल सिंह और सुरजीत सिंह छीते का कहना है कि प्रभातफेरी प्रतिदिन प्रातः तीन बजे भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी जिसका आयोजन साकची स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से किया जायेगा. उन्होंने बताया की इच्छुक श्रद्धालु संगत प्रभातफेरी को घर पर दर्शन हेतु आमंत्रित करने के लिए 8210248895 नंबर पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं.