जमशेदपुर : जमशेदपुर के दौरे पर देश के हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पहुंचे. उन्होंने यहां जमशेदपुर में अपने सैलून का उदघाटन किया. जावेद हबीब ने यहां मीडिया से बातचीत की और कहा कि यहां काफी हरियाली है, लेकिन लोगों के बाल काफी झड़ते है. लोगों को बाल बचाने के लिए हर दिन सफाई करना चाहिए. कोई भी शैंपू लगाये, लेकिन रोजाना शैंपू करने के पहले जरूर तेल लगाये, इससे बाल नहीं गिरेगा. इसके अलावा उन्होंने झड़े बाल को वापस लाने के लिए प्याज का पानी लगाने को कहा. इसके अलावा क्या कहा यह जानने के लिए यह वीडियो देखें.
जमशेदपुर शहर के उपनगरीय व्यापारिक जिले बिष्टुपुर को एक नया जावेद हबीब सैलून मिला है. बिष्टुपुर के एचएस टावर, के रोड स्थित, यह लग्जरी सैलून बाल, सौंदर्य, दुल्हन के मेकअप, नाखून आदि जैसी सभी सेवाओं को पूरा करेगा. इस सैलून का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि हेयर मेस्ट्रो जावेद हबीब ने सैलून के स्थानीय संचालक और कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह सैलून स्थानीय लोगों को फैशन तथा और अधिक मॉडर्न बनने की दिशा में प्रेरित करेगा. लोगों में सौंदर्य के प्रति लगातार आकर्षण और बदलाव देखा जा रहा है तथा यह सैलून लोगों को सुगम तरीके से सजने-संवरने में और भी आसानी प्रदान करेगा. (नीचे पूरी रिपोर्ट पढ़ें)
जावेद हबीब सैलून में बालों का विश्वस्तरीय सौंदर्य एवं मेकअप की सारी सुविधाएं दी जाती है. साथ-साथ यहां साफ सफाई एवं कोविद नियमों का पालन किया जाता है. जावेद हबीब ने साथ ही बताया कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है और हम सभी अपने बालों और त्वचा को लेकर चिंतित हैं. मानसून के दौरान अपने बालों की अत्यधिक देखभाल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह गीले हो जाते हैं. बालों को गर्म पानी से धोकर लोग एक आम गलती कर बैठते हैं. गर्म पानी से सिर की त्वचा सूख जाती है, जिससे खुजली और रूसी होने लगती है. अपने बालों को ठंडे पानी से धोने से आपके बालों को और नुकसान होने से बचाया जा सकता है. अपने बालों को धोने से ठीक 10 मिनट पहले थोड़ा सा तेल लगाना सबसे अच्छा कंडीशनर है या सप्ताह में एक बार हेयर स्पा के लिए जाएं. नियमित फेशियल आपको उचित पोषण के साथ अपने चेहरे को चमकदार बनाए रखने में मदद करेगा. बिष्टुपुर के इस नए सैलून में आप सर्वोत्तम स्वच्छता उपायों और अत्यधिक सुरक्षा की गारंटी के साथ इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है. यह सभी जावेद हबीब सैलून में से एक लक्जरी प्रारूप का सैलून है जहां आपको सौंदर्य की सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे सुलभ तरीके से प्रदान की जाएगी. गौरतलब हो कि जावेद हबीब भारत में वेलनेस फैलाने वाले प्रमुख हेयर एंड ब्यूटी सैलून में से एक है. कंपनी के पूरे भारत में 800 से अधिक सैलून हैं.