जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई तापडिया कॉम्पलेक्स स्थित हनुमान मंदिर में 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का आयोजन किया गया. इस दौरान सुंदरकांड और भजन संध्या भी होगा. भजन संध्या में स्थानीय कलाकर भजनों की प्रस्तुति देंगे. कृष्णा मूर्ति और पुजा झा भजन प्रस्तुत करेंगी. शाम पांच बजे सुधीर पंडित और संजय तापाडिया सुंदरकांड का पाठ करेंगे.(नीचे भी पढ़े)
विदित है कि पिछले नौ सालों से हनुमान भक्त मंडल जुगसलाई की ओर से तापडिया हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी जाती है. हनुमान भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.