

जमशेदपुर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज से झारखंड में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. पूरे राज्य में इस अभियान को सफल बनाने के लिए 24 हजार 334 बूथ बनाए गए हैं. जहां 48 हजार हेल्थ वर्कर, आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं एएनएम राज्य भर के 7 लाख 88 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे. उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया, कि उन्हीं के दम पर यह अभियान सफल हो सकेगा. वैसे देश पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है. लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए इस अभियान को जारी रखने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया कि पड़ोसी देशों में अभी भी इसका प्रभाव है, इसलिए इस अभियान को जारी रखना होगा, ताकि देश और राज्य पूरी तरह से पोलियो से सुरक्षित रह सके.

[metaslider id=15963 cssclass=””]