

जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल में आज गुरुवार को रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के ह्रदय का ऑपरेशन सफल रहा। जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट तथा टाटा मुख्य अस्पताल में इस विभाग के प्रमुख डॉ. मंदार शाह की देखरेख में उनकी टीम ने चार घंटों के कठिन मेहनत से एक जटिल ऑपरेशन को सम्पन्न किया। बुधवार की शाम को सीने में दिक्कत होने पर श्री सिंह स्वयं ही चिकित्सक डॉ. सुनील नन्दवानी के पास परामर्श लेने पहुंचे, जहां से उन्होने श्री सिंह को सीधे टीएमएच में एडमिट होने तथा एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी, वहां से श्री सिंह स्वयं टीएमएच में एडमिट हुए, जहां सामान्य दिनचर्या का पालन उन्होने बुधवार को किया, लेकिन गुरुवार को हुए एंजियोग्राफी में ह्रदय की मुख्य नली के वाई (Y) शेप में 95 फीसदी रुकावट को देखते हुए डॉ. मंदार शाह ने बलून पद्धति के माध्यम से स्टंट लगाने का सलाह दिया, ऑपरेशन इतना जटिल था, कि डॉ. मंदार की टीम को ऑपरेशन के दरम्यान कई नये निर्णय लेने पड़े, किन्तु उन्होने इस जटिलता को भी पूरे धैर्य के साथ सुलझाया। दो दिन पूरे निरीक्षण में रहने के कारण वे अस्पताल में किसी से भी नहीं मिल सकेंगे। उन्होंने शुभचिन्तकों एवं शुभकामना देने वालों का आभार प्रकट किया है तथा आग्रह किया है कि अस्पताल की मर्यादा का ध्यान रखते हुए उनसे अस्पताल में न मिलें, सामान्य होने पर वे अपने कार्यालय में सभी से भेंट करेंगे, शुभकामना लेंगे।
