

जमशेदपुर : जमशेदपुर में महानगर की तर्ज पर अब बाइक के पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है. आज से यह नियम जमशेदपुर में भी लागू हो गया है. पुलिस मुख्य चौक-चौराहों पर अभियान चला रही है. अगर आप बाइक के पीछे बिना हेलमेट के बैठे हो तो पुलिस आपसे भी 500 रुपये जुर्माना वसूलेगी. (नीचे भी पढ़ें)


इसके अलावा अगर बाइक से संबंधित कागजात आपके पास नहीं है तो जुर्माना कि राशि बढ़ भी जाएगी. कुल मिलाकर कहा जाए तो बाइक पर आगे और पीछे बैठने वालों को हेलमेट पूरी तरह से अनिवार्य हो गया है, नहीं तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइये. वहीं अगर पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देते हुए पकड़ा गया तो उस पेट्रोल पंप का परमिट रद्द कर दिया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

जांच अभियान में बचते दिखे बिना हेलमेट पहने चालक : इधर जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक चालक पुलिस से बचते दिखे. कुछ चालकों ने तो दूर से ही पुलिस को देखकर अपना रास्ता बदल लिया. वहीं जिन लोगों को नए नियम की जानकारी नहीं थी वे लोग पकड़े गए. पुलिस ने उनका चालान काटा तब कहीं जाकर उन्हें छोड़ा गया. कुछ लोग पुलिस से ही इस नए नियम के खिलाफ बहस कर बैठे. ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने बताया कि फिलहाल अभियान छोटे स्तर पर चलाया जा रहा है. इसे आगे चलकर बड़े स्तर पर भी चलाया जाएगा. इस नए नियम से सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत में कमी आएगी.