खबरjamshedpur-helping-hand-जमशेदपुर में कोरोना वायरस को लेकर गरीबों को पहुंचा रहे समाज के...
spot_img

jamshedpur-helping-hand-जमशेदपुर में कोरोना वायरस को लेकर गरीबों को पहुंचा रहे समाज के हर वर्ग के लोग, देखिये सेवकों को, करिये इनके जज्बे को सलाम

राशिफल

जमशेदपुर : कोरोना के खिलाफ जंग में एक ओर जहां देशभर के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सरकारी कर्मचारी निकाय कर्मी कर्मवीर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर स्वयंसेवक और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी कोरोना के खिलाफ जंग में जरूरतमंदों की सेवा में कूद पड़े हैं. वहीं इस कड़ी में जमशेदपुर महानगर भाजपा भी कर्मवीर की भूमिका निभा रहे हैं. जहां आज से जमशेदपुर महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से घर- घर और बस्ती बस्ती जाकर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि देश पर आए इस संकट को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर महानगर भाजपा की ओर से यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में एक बड़ा वर्ग गरीबी रेखा से नीचे निवास करता है, ऐसे में उन्हें पार्टी स्तर पर जो भी जरूरत होगा सहयोग किया जाएगा.

कान्वाई चालकों को राशन उपलब्ध कराया
लॉक डाउन के कारण जमशेदपुर के टेल्को रेस्ट हाउस में फंसे तकरीबन अस्सी चालकों को ट्रांसपोर्टरों की ओर से राशन मंगलवार को उपलब्ध कराया गया. टाटा मोटर्स की देश के विभिन्न हिस्सों में गाड़ियां तैयार की जाती हैं और उन्हें जमशेदपुर भी लाया जाता है. धारवाड़, लखनऊ, पुणे एवं उत्तराखंड से चालक यहां गाड़ियां लेकर पहुंचे हुए थे और फंसे हुए थे. टाटा मोटर्स के ट्रांसपोर्टरों को जब उनके फंसे रहने एवं भूखे रहने की जानकारी मिली तो उनकी ओर से राशन उपलब्ध कराया गया. वही चालकों को कोरोना 19 जैसी महामारी से बचने के तरीके भी बताए गए। एक-एक घंटे के अंतराल पर साबुन से हाथ धोने तथा दो व्यक्तियों के बीच कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखने और खांसी, सर दर्द, बदन दर्द और बुखार रहने पर मुंह-नाक को ढकने तथा चिकित्सक से संपर्क करने का भी आग्रह किया गया. ट्रांसपोर्ट की ओर से यह भी वादा किया गया कि जब तक लॉक डाउन की स्थिति रहेगी, तब तक उनके लिए राशन साबुन आदि की व्यवस्था की जाती रहेगी. ट्रांसपोर्टरों की ओर से दमन प्रीत सिंह, जगदीश सिंह दिक्छे, नेहालुद्दीन खान आदि ने भूमिका अदा की.

भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में बांटा गया गरीबों के बीच खाना
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित राम मन्दिर के सामने भाजपा महिला मोर्चा की ओर से गरीबों के बीच मोदी आहार का वितरण किया. भाजपा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू सिंह के नेतृत्व में महिला मोर्चा की बहनों ने लॉकडाऊन के दौरान अपने घरों से भोजन बनाकर गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच वितरण किया. इस अवसर पर डॉ गोस्वामी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना हमारा पावन कर्तव्य है. लॉक डाऊन के दौरान कोई भूखा न रहे, इस सामाजिक उत्तरदायित्व को हमें निभाना है. नीरू सिंह ने बताया कि महिला मोर्चा प्रतिदिन अपने घरों से खाना बनाकर गरीबों के बीच वितरण करेगी. भोजन वितरण कार्यक्रम में भाजपा नेता ललन द्विवेदी, तानो देवी, नीलम सिंह, रीता सिंह, प्रभा सिंह तथा पिंकी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.

कदमा मंगल सिंह क्लब में अनवरत जारी है सेवा
कोरोना वायरस के लॉक डाउन के दौरान कदमा मंगल सिंह क्लब प्रांगण में ठीक दूसरे दिन भी असमर्थ गरीब लोगों एवं कदमा बाजार में सभी दुकानदारों, मजदूरों, भूखे लोगो को एवं सड़क किनारे बैठे लोगो के बीच खाने की राहत सामग्री बाटी गई. मंगल सिंह अखाड़ा के संचालक ब्रजेश सिंह मुन्ना के नेतृत्व में यह सेवा की गयी. इन लोगों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में खाने की सामग्री को हर जगह बाटा जाएगा. इसको सफल बनाने में समाजसेवी आलोक मुन्ना, विष्णु अवस्थी, ईश्वर करवा, मोनू, किशन प्रसाद, राकेश राव एवं सभी समाजसेवी उपस्थित थे.

मानगो में भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में जबरदस्त सेवा की गयी, बस्तियों में पानी नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी
जमशेदपुर के मानगो डिमना बस्ती के नीचे टोला में पूरी आबादी रोज कमाने और खाने वाले की है. लॉक डाऊन के दिन से ही लोगों को खाने की बड़ी दिक्कत हो रही थी. स्थानीय नेता टोनी सिंह से लोगों ने संपर्क किया. 250 परिवार के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज एवं 200 ग्राम सरसों तेल का बोतल वितरण किया गया. यह प्रयास भाजपा नेता विकास सिंह के पहल पर हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, अमरिंदर पासवान, टोनी सिंह ,नीरज साव ,मुकेश शर्मा ,शैलेश, शंकर बनर्जी, संजीव पांडा, मोनू और आकाश मुख्य रूप से शामिल हुए. विकास सिंह ने बताया कि मानगो में अधिकांश लोग रोज कमाने खाने वाले रहते हैं. टाटा स्टील बहुत ही नेक कार्य कर रहा है, लेकिन मानगो उसके नेक कार्य से अछूता है इसलिए टाटा स्टील का भी ध्यान अगर मानगो तक आएगा तो एक अच्छी पहल होगी. इसके साथ ही जो आबादी मानगो में है, जिसकी तुलना में मुख्यमंत्री कैंटीन योजना काफी कम पड़ रहा है. नदी की तराई में बसे हुए लोग सब कैंटीन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. महिलाएं चौक चौराहे में आने में कतरा रही है इसलिए मुख्यमंत्री कैंटीन की व्यवस्था अगर बस्तियों के भीतर भी होगी तो इसका लाभ मानगो कि गरीब गुरबा जनता को मिलेगा मेरा प्रयास रहेगा कि अपने साथियों और अपने समिति के लोगों के साथ मिलकर समाज के उन व्यक्तियों तक अपनी व्यवस्था को पहुंचाएं जहां किसी का ध्यान नहीं जाता है. मानगो मुंशी मोहल्ला और गुरुद्वारा रोड के बीच लगभग 40 घरों में विगत एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. पूरा बस्ती पानी के लिए बेहाल हो गया है. लॉक डाउन के चलते टेंपू से भी पानी खरीद कर अपना काम नहीं चला पा रहे हैं. आस-पड़ोस के लोग कोरोना वायरस के डर से अपने घर से इन्हें पानी नहीं लेने दे रहे हैं. प्यासे रहने के अलावा इनके पास अब कोई चारा नहीं बचा. मानगो नगर निगम का टैंकर गली पतली रहने के कारण जा नहीं पा रहा है. स्थानीय महिलाओं ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपना दर्द बयां किया. मौके में पहुंचकर भाजपा नेता विकास सिंह ने उन सबों की परेशानी से अवगत हुए और अविलंब सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह को फोन कर पूरी मामले की जानकारी दी. सुरेंद्र सिंह ने बताया की लॉक डाउन के कारण मजदूर काम पर सही से नहीं आ पा रहे हैं. फिर भी उनका प्रयास होगा कि जल्द से जल्द मोहल्ले में पानी की आपूर्ति शुरू करवा देंगे. भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि अगर कल तक पानी नहीं मिला तो पूरे मामले की जानकारी सीधे ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री को दी जाएगी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बागबेड़ा परिसर में खाद्य सामग्री का किया वितरण
पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन किया गया है. इसको देखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जुगसलाई नगर और अच्छे करम, सेवक ट्रस्ट की ओर से बागबेड़ा के सरस्वती विद्या मंदिर में 115 जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क, बड़ी सावधानी एवं शारीरिक दूरी रखते हुए खाद्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम किया गया. साथ ही खाद्य सामग्री लेने आये लाभुकों के हाथों को सैनिटाइज भी किया गया. मौके पर लाभुकों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अच्छे करम, सेवक ट्रस्ट का यह कार्य मानवता सेवा के लिए सराहनीय है. गरीबों को इस भुखमरी से निदान दिला रही है, ऐसा कहते हुए लोग लौटे. संघ द्वारा यह खाद्य सामग्री वितरण कोरोनावायरस महामारी के परिपेक्ष में पूरे देश में लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालक, ठेला चालक, कबाड़ चुनने वालों, गरीब ,अभावग्रस्त लोगों के लिए यह पुनीत कार्य किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य के लिए समाज के जिम्मेदार लोगों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है. इस सेवा कार्य को सफल बनाने के लिए अच्छे करम सेवक ट्रस्ट के चंदन खंडेलवाल, धीरज सावा, महेश अग्रवाल तथा संघ के महानगर संघचालक वी नटराजन, जुगसलाई नगर के प्रमुख स्वयंसेवक नवल किशोर वर्णवाल, अवध किशोर वर्णवाल, विजय गुप्ता, रमेश कुमार, राजकुमार वर्णवाल, उमेश पाण्डेय, अजय कुमार यादव, भवानी घोष, रोशन कुमार, शिवपूजन प्रसाद, सुरेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

एकता संघ व कांग्रेसी नेताओं ने की मदद
कोरोना महामारी के बीच कदमा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती में लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी ओबीसी के कोल्हान प्रभारी एवं समाजसेवी एकता संघ के संस्थापक धर्मेंद्र सोनकर ने अपने तमाम साथियों के साथ उत्क्रमित विद्यालय में बस्तीवासियों के बीच भोजन का वितरण किया, जहां 351 लोगों को भोजन प्राप्त कराया गया. धर्मेन्द्र सोनकर ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि कोई भी भूखा ना रह जाए एवं सभी समाज सेवी सभी राजनीतिक दल के साथियों से निवेदन है कि आज समाज को हमारी आवश्यकता है, हम उनके साथ खड़ा होकर सुख-दुख का भागी बने एवं ईश्वर के आशीर्वाद से जब तक शक्ति एवं सक्षम रहूंगा मैं तब तक निस्वार्थ भावना से समाज के लोगों को भोजन करवाते रहेंगे. आज इस मानवता सेवा कार्यक्रम का दूसरा दिन रहा जिसमें सभी साथी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें प्रकाश बैरवा, जितेंद्र यादव, संजीव मिश्रा, दिलीप, राजू सिंह, करण, अर्जुन, बिट्टू, मन्नू समेत अन्य लोग शामिल थे.

सरयू राय की टीम भारतीय जनमोरचा के बैनर तले कर रहा है काम
भारतीय जनमोर्चा के विधायक सरयू राय के दिशा-निर्देश पर और समाजसेवी आशुतोष राय और अशोक गोयल के प्रयास से आज भी लॉकडॉन के पांचवा दिन को भी मानगो के भिन्न-भिन्न इलाकों में सोशल डिस्टेसन का विशेष ध्यान को रखते हुए इन सभी इलाकों में जैसे मानगो दाईघुट्टू, कुँवर बस्ती, कुमरूम बस्ती, आजाद बस्ती, उलीडीह कचरा बस्ती, उलीडीह टैंक रोड, उलीडीह राजेन्द्रर नगर, मछुआ पाड़ा, हिल्व्हू कॉलनी, दीपा शाही, रिपीट कॉलनी, समता नगर, मंगल कॉलनी, गोकुल नगर, में करीब 1200 निशुल्क भोजन गरीबों और जरूरतमंदो के बीच पूरी सब्जियां और खिचड़ी का पैकेट बनाकर बाटा गया. इस सेवा में मुख्य रूप से भारतीय जनमोर्चा के संयोजक संतोष भगत, प्रवीण सिंह, रीना सिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद, जीतू पांडेय, सुनीता सिंह, भारती केशरी, सुशीला सिंह के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

जनसुविधा ट्रस्ट का समाजसेवा

जन सुविधा ट्रस्ट एवं भारतीय जन मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आज दोपहर सोनारी कालिंदी बस्ती एवं मछुआ बस्ती में मुकुल मिश्रा की देखरेख में दोपहर का भोजन जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जन सुविधा ट्रस्ट एवं भारतीय जन मोर्चा के बस्ती के काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने योगदान देकर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया एवं जो जरूरतमंद आ नहीं सकते थे उनके घर तक भी पहुंचाया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सुदीप राय चैधरी, अशोक सिंह राघव, विजय सिंह, सरदार गुरु पदों कालिंदी, होरी मछुआ, संजय मछुआ, महावीर मछुआ, गुड्डू निषाद, नरेश भगत, चित्तो कालिंदी, विशाल मछुआ, दुर्योधन कालिंदी, पिंटू शर्मा, राजेश मछुआ का विशेष रूप से योगदान रहा।

राजीव चौहान के नेतृत्व में टीम ने चलाया अभियान

विधायक सरयू राय की अनुसंशा पर टाटा स्टील व जमशेदपुर अक्षेस के संयुक्त तत्वाधन से जमशेदपुर के विभिन क्षेत्रों में भोजन पैकेट का वितरण किया गया. इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस के स्पेशल ऑफ़िसर कृष्णा कुमार, कुलदीप एवं भारतीय जन मोर्चा के युवा नेता राजीव चौहान और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सोशल दूरियों का भी पालन करने की अपील की गयी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading