खबरjamshedpur-helping-hands-जमशेदपुर के जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की जरूरतमंदों की मदद,...
spot_img

jamshedpur-helping-hands-जमशेदपुर के जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की जरूरतमंदों की मदद, बागबेड़ा में पंचायत प्रतिनिधियों ने कराया सैनिटाइजेशन, सामर्थ वेलफेयर सोसाइटी व भाजपा नेताओं ने बांटी सामग्री, भाजपा नेता भरत सिंह ने पहुंचायी लोगों तक मदद

राशिफल

सीएच एरिया में राशन वितरण करते राजकुमार सिंह व अन्य.

जमशेदपुर : जमशेदपुर में कई सामाजिक संस्थाएं मदद को आगे आयी है. बिष्टुपुर सीएच एरिया स्थित सर्किट हाउस पीडब्ल्यूडी कॉलोनी शिव मंदिर के समीप जरुरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन वितरित किया गया. वहीं गोविंदपुर के दो जरुरतमंद परिवारों ने फोन पर संपर्क राशन देने की मांग की थी. दोपहर में उनके घर जाकर सूखा राशन प्रदान किया. जरुरतमंदों को जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के सहयोग से सूखा राशन वितरित किया गया. सेवा कार्य में शिव चरण टुडू, लखन हांसदा, शिव हांसदा, निमाई दास, मेघराय सोरेन, नारान हेंब्रम, गोविंद, नरेंद्र सिंह, रूपेश झा, गुलजार सिंह, सत्यनरायण बाग, अजय रजक, राजू बाग आदि ने योगदान दिया़.

सैनिटाइजेशन कराते सुनील गुप्ता व अन्य.

पंचायत प्रतिनिधियों ने बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में सैनेटाइज करवाया गया
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु आज पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 एवं 14 के हर क्वॉर्टरो के आगे ग्रील एवं दरवाजा में हैंड स्प्रे मशीन द्वारा सैनेटाइजर करवाया गया. इस दौरान क्वार्टर के बीच में गली एवं आसपास भी सैनेटाइजर करवाया गया साथ ही साथ काली मंदिर परिसर को भी सैनेटाइजर करवाया गया. उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि प्रथम चरण में हर वार्ड को पूरा करने के पश्चात फिर द्वितीय चरण मे भी सैनेटाइजर करवाया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों के बीच संक्रामक का फैलाव ना हो. इस मौके पर मुखिया बाहामनी हेंब्रम, उप मुखिया सुनील गुप्ता,पंसस रितु झा, वार्ड सदस्य मीना देवी, समाजसेवी अनिल सिंह, अरविंद कुशवाहा उपस्थित थे.

सामर्थ वेलफेयर ट्रस्ट और भाजपा नेता की संयुुक्त पहल.

सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट और भाजपा ने की मदद
सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट और भारतीय जनता पार्टी, बिष्टुपुर मंडल, युवा मोर्चा ने सम्मिलित रूप से बिष्टुपुर स्थित नॉर्दन टाउन के आउटहाउस में रहने वालों के बीच में बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष सुररंजन राय एवं सामर्थ्य की अध्यक्ष पल्लवी दीप के उपस्थिति में चावल, दाल, तेल-नमक, मसाला, चीनी, चायपत्ती इत्यादि खाद्य सामग्री वितरित किया गया. इस दौरान सभी लोग मास्क पहने हुए थे एवं सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष सुररंजन राय ने सभी को घर में रहने की हिदायत दी एवं कोरोनावायरस से बचने का उपाय भी बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीजेपी बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष सुरंजन राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश नंद, सामर्थ्य की अध्यक्ष पल्लवी दीप, राम महानंद, बुधराम गोराई, शंकर इत्यादि उपस्थित थे.

भरत सिंह सोनारी आदर्शनगर में बंटवाया मोदी आहार हेतु राशन
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह जमशेदपुर के समाजसेवी भरत सिंह के निर्देश अनुसार भरत सिंह फैंस क्लब ने बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सोनारी आदर्श नगर में मोदी आहार के तहत राशन सामग्री का वितरण किया. भरत सिंह ने कहा कि आज के दिन हम सभी को यह संकल्प करना चाहिए कि इस कोरोना महामारी में हम सभी अपना धैर्य बनाए रखेंगे और सरकार के आदेशों का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. क्लब के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन हमने लगभग 250 परिवारों के बीच मोदी आहार के तहत राशन वितरण किया है. इस वितरण में मनोज सोनी, एसपी सिंह, राम उदय ठाकुर, राजेश सिंह, राम लाल पासवान, विनीत श्रीवास्तव, रामकुमार शर्मा, संजीव मिश्रा, सुजीत शुक्ला, अमन, दीपक, लाडी सिंह आदि लोगों ने अपनी सेवा दी है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading