खबरjamshedpur-helps-needy-जमशेदपुर में मदद को उठाये लोगों ने हाथ, मानगो साई सेवाश्रम ने...
spot_img

jamshedpur-helps-needy-जमशेदपुर में मदद को उठाये लोगों ने हाथ, मानगो साई सेवाश्रम ने की मदद, आरएसएस व आरएसबी ने किया सेवा कार्य, युवा कांग्रेस ने बांटी खाद्य सामग्री, गोविंदपुर दुर्गा पूजा समति ने कराया भोजन, जुगसलाई के युवकों की मंडल घर-घर से रोटी लेकर गरीबों को बांट रहे, मानगो में राजकुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने की मदद

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में लोग मदद को हाथ आगे बढ़ाये है. इसके तहत जरूतमंदों की जरूरतों को विभिन्न राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने पूरा किया है. इस कड़ी में हर दिन लोग मदद को आगे आ रहे है.

साई आरती के बाद बांटा जा रहा खाद्य सामग्री.

मानगो में साई आरती के बाद जरूरतमंदों को दिया गया राशन
गुरुवार को साईं आरती के उपरांत मानगो के बैकुंठ नगर में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन दिया गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता के कार्यालय से 25 पैकेट राशन जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए भेजा गया है. अभी तक कुल अस्सी परिवारों को सूखा राशन साईं सेवाश्रम मंदिर समिति मानगो के वास्तु विहार कॉलोनी द्वारा दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री के सचिव मनोज झा से कुछ पैकेट देने का आग्रह किया गया था. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी के माध्यम से राशन उपलब्ध करा दिया.

अमिताभ सेनापति द्वारा की जा रही सेवा.

आरएसएस व आरएसबी का सेवा कार्य लॉकडाउन में निरंतर जारी
आरएसएस, आरएसबी एवं यूथ फॉर सेवा जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में लगातार 33 वें दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक अभय सामंत के मार्गदर्शन एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट व सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति के नेतृत्व में अभाविप, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं आरएसबी फाउंडेशन के टीम ने “कोरोना वायरस” के इस संक्रमण काल में लगातार पिछले एक महीनों से “नर सेवा नारायण सेवा” मंत्र को आत्मसात करते हुए जमशेदपुर, सोनारी स्थित बाबा तिलका मांझी बस्ती, दोमुहानी के खासकर वैसे असहाय दिहाड़ी मजदूरों, दिव्यांगों, जरूरतमंदों एवं गरीबों को सुविधाएं मुहैया करायी. इन लोगों द्वारा जिनका ना राशन कार्ड है, ना लाल कार्ड है और ना ही किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता हो, वैसे लगभग आदिवासी गरीब परिवारों को चिन्हित करते हुए उनकी हथेली को रोजाना हैंड सैनिटाइजर से स्वच्छ एवं कीटाणुरहित करते हुए बैरियर के बाहर से ही मास्क लगाकर, ग्लोब्स पहनकर एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाते हुए आरएसबी फाउंडेशन के सौजन्य से सैकड़ों पैकेट भोजन, पानी का बोतल बांटा. अमिताभ सेनापति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे लोकडाउन के दरमियान लगातार पिछले तीस दिनों से विभिन्न झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर हम लोगों ने अपने टीम के सहयोग से लगभग दस हजार फूड पैकेट्स, पानी का बोतल एवं सैकड़ों डेटोल एवं लाइफ ब्वॉय साबुन, मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर, दरिद्र नारायणों के बीच बांटते हुए यह सेवा कार्य लगातार प्रशासन के दिशा निर्देश में एवं समाज के सहयोग से पूरा करने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं कि कोई भूखा ना सोए। हम लोगों का यह अभियान लोकडाउन के खत्म होने तक निरंतर जारी रहेगा.

युवा कांग्रेस का अभियान.

युवा कांग्रेस ने लगातार 31 वां दिन भी खाद्य सामग्री का किया वितरण
युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ परितोष सिंह के सौजन्य से कोरोना महामारी के कारण गरीबों को हो रही समस्याओं को लेकर लगातार 26 वां दिन भी ‘मेरी जिम्मेदारी,मेरा संकल्प-कोई भूखा ना रह जाए’ अभियान चलाया गया. कदमा मे 25 दिव्यांग के बीच कच्चा राशन सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही उन्हें जीविका चलाने के लिए हर संभव मदद करने की आश्वासन भी दिया गया, एवं युवा कांग्रेस द्वारा जारी टोल फ्री नंबर भी उन्हें उपलब्ध करायी गयी. वही दूसरी ओर टेल्को में लगभग 35 सफाई कर्मियों के बीच संजीव रंजन ने कच्चा राशन बांटा. लगातार क्षेत्र की बढ़ रही भूख की समस्याओं से निजात पाने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा जब तक स्थिति समान्य नहीं होगी तब तक यह अभियान डॉ परितोष सिंह के नेतृत्व में लगातार चलता रहेगा. इस अभियान को लगातार सफल बनाने में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव रंजन, प्रशांत चौधरी, दिनेश सिंह, उज्ज्वल कुमार, बिजेंद्र साहु, रोहित पाल, जगदीश महतो, देवाशीष घोष, सुशील भगत, अमित कुमार सहित युवा कांग्रेस के अन्य लोग शामिल थे.

गोविंदपुर दुर्गा पूजा समिति का सेवा कार्य.

गोविंदपुर दुर्गा पूजा समति ने भोजन का किया वितरण
कोरॉना महामारी में भोजन तैयार कर गोविंदपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति दुर्गा हाट बाजार ने कई स्थानों पर पके हुए भोजन का वितरण किया. समिति द्वारा यह कार्य लगातार 34 दिनों से चला आ रहा है. जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की अपील के पश्चात आगामी दिनों में भी यह सेवा कार्य समिति द्वारा प्रदान की जाएगी. इस कार्य में समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 270 लोगों के बीच भोजन का वितरण किया. इसमें मुख्य रूप से आशुतोष सिंह, अनुज सिंह, अनिल यादव, विनय कुमार, अजीत राय, जयदीप कुमार, आनंद मिश्रा, रंजन कुमार, गौतम कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, छोटेलाल, अरुण कुमार, दीपू कुमार, मेनन श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, संतोष कुमार शेखर, जयदेव कुमार, भीम यादव, उपेंद्र कुमार, दिलीप कुमार ने अपना अहम योगदान दिया.

कांग्रेस प्रतिनिधि संजय ने विकलांगों की सेवा की
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि संजय यादव के सोनारी खुँटाडीह स्थित घर पर विकलांग लोगों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. आज सेवा देने वालों में महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शिखा चौधरी, अवधेश सिंह, पाराडाइज कुजूर, प्रभात रंजन श्रीवास्तव एवं हीरालाल दास उपस्थित थें.

भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राहत सामग्री का वितरण करते हुए.

भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने की सेवा

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी रहे देवेंद्र सिंह एवं ब्लेस एंड ब्लेस संस्था की तरफ से मानगो उलीडीह के आदिवासी हाई स्कूल के पास, शिव मंदिर रोड, आदिवासी फुटबॉल मैदान इत्यादि क्षेत्र के 115 लोगों को राशन की सामग्री बैग बांटी गई. इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मानगो मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गंगा साहू, विनोद कुमार सिंह, बबुआ सिंह, प्रमिला शर्मा, कृष्णा मुंडा, टूटू इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया.

जुगसलाई में सेवा करते युवक.

जुगसलाई में घर घर से रोटी लेकर जरूरतमंद को बांट रहे युवक
जुगसलाई के आधा दर्जन युवकों ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद का अनुठा ढ़ग अपनाया है। युवक घर घर से छह रोटी, चावल-दाल व सब्जी एकत्र कर स्टेशन रोड में प्रदीप मिश्रा चौक के पास जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं। इसके लिए युवकों ने कोरोना हेल्प नाम से एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया है। जिसमें 52 युवक जुड़े हैं लेकिन 70-80 घर से युवकों को रोटी-सब्जी मिलता है। जिसे एकत्र करने के लिए सूरज सिंह, ज्योति मिश्रा, चंदन जयसवाल, संतोष रजक, नवनीत मिश्रा, बबल सिंह, विजय पांडे व विरल कुमार शाम में छह बजे से जुगसलाई की गलियों में घूमने लगते हैं। सूरज सिंह ने बताया कि 12-13 दिनों से प्रदीप मिश्रा चौक पर करीब 150-180 जरूरतमंद लोगों को रात में 8 बजे भोजन मुहैया कराया जाता है। ताकि परेशान परिवार को भोजन मिल सके।

मानगो में भाजपा का चल रही सेवाएं.

मानगो में भाजपा की सेवा, राजकुमार सिंह भी हुए शाामिल

मानगो भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता समिति द्वारा राजस्थान भवन डिमना रोड में बनाए गए सूची के अनुसार टीचर्स काॅलोनी में निवास करने वाले 101 ज़रूरतमंद परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू, सरसों तेल, नमक आदि खाद्य सामग्रियों का सहयोग स्वरूप वितरण किया गया एवं महिला मोर्चा द्वारा स्वनिर्मित मास्क का भी वितरण किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, भाजपा परसुडीह मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा, राजीव सिंह, विजय तिवारी, रमण घोष, रवीन्द्र सिंह, विनोद राय, दिलीप सिंह, डाॅक्टर अनिल सिंह, संध्या नंदी, रेणु सिन्हा, अनिमेष सिन्हा, राकेश प्रसाद, सुशील पांडे, रवि गोराई, फनीष चौधरी, मनोज शर्मा, रंजीत यादव, मनीष अग्रवाल आदि भाजपा नेतागण सक्रिय रूप से उपस्थित थे ।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading