Jamshedpur hindu new year – बिरसानगर में श्रीराम सेना का हिंदू नव वर्ष पर निकलेगी शोभायात्रा, 21 पंडित करेंगे महाआरती

राशिफल

जमशेदपुर : शनिवार को बिरसानगर 1बी के श्रीराम सेना के संस्थापक सोनू सिंह के द्वारा एक हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. यह यात्रा टेल्को राम मंदिर से निकलकर बिरसानगर ग्वाला बस्ती घोड़ाबांदा खड़ंगाझाड़ होते हुए राम मंदिर में समापन होगा. वहां पर 21 विद्वान पंडितों द्वारा महाआरती किया जाएगा. यह जानकारी श्रीराम सेना के संस्थापक सोनू सिंह ने मीडिया को दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह, संयुक्त महा मंत्री जीतू सिंह, बम भोला सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, संस्था के सलाहकार अभय प्रताप सिंह, संगठन मंत्री टीपू मिश्रा और कल्याण विनोद सुमित मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!